ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे एस जयशंकर

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार शाम को प्रारंभ हो रहे ब्रिक्स वर्चुअल शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस सम्मेलन का आयोजन ब्राज़ील के राष्ट्रपति और ब्रिक्स के वर्तमान अध्यक्ष लुईज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने किया है। उम्मीद की जा रही है कि इस सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के व्यापार संबंधी बातचीत के अलावा अमेरिका के ऊंचे आयात शुल्क को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। यह बैठक नेताओं के स्तर पर आयोजित की जा रही है।

इसका मुख्य उद्देश्य अमेरिका की आक्रामक आयात शुल्क नीतियों के जवाब में ब्रिक्स सदस्यों के लिए एक साझा दृष्टिकोण तैयार करना है।

Share This Article