बिजली करंट से दो भाइयों की मौत, गांव में शोक की लहर

Tina Chouhan

पीपलू। टोंक जिले के बलखंडिया ग्राम में रविवार सुबह करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर रोष जताते हुए मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, रामनारायण (35) व हरलाल (26) पुत्र मंगला बलाई रविवार प्रात: लगभग 6 बजे भोपत्या नाला स्थित कुएं पर जा रहे थे। जानकारी अनुसार गत तीन माह से एग्रीकल्चर विद्युत लाइन के दो पोल गिरे हुए थे।

इसके तार में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान अचानक करंट लगने से दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पर उपखंड अधिकारी गणराज बड़गौती, तहसीलदार कैलाश मीणा, डिप्टी अरविंद कुमार, झिराना थानाधिकारी हरीमन मीना, पीपलू थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह नायब तहसीलदार प्रभुलाल मीणा, विद्युत विभाग के केएल पटेल, एक्सईएन मोहर सिंह मीणा, सहायक अभियंता अशोक जांगिड़ मौके पर पहुंचे तथा आवश्यक कार्यवाही शुरू की। ग्रामीणों ने बताया कि पास में ही हमारा खेत स्थित है।

एग्रीकल्चर विद्युत लाइन के दो पोल टूट कर गिरे हुए हैं। यह विद्युत लाइन करीब 3 माह से नीचे गिरी हुई थी। कई बार सूचना देने पर भी विद्युत विभाग ने ध्यान नहीं दिया। विद्युत विभाग को कई बार सूचना दूरभाष पर दी गई। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया, इसके चलते आज यह हादसा हो गया। ग्रामीणों ने बिजली निगम की लापरवाही को हादसे का कारण बताते हुए मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए मुआवजे और सरकारी सहायता की मांग की है। दोनों मृतक खेतीहर मजदूर हैं।

टोंक जेवीवीएनएल एसई के एल पटेल, एक्सईएन मोहर सिंह मीणा, सहायक अभियंता अशोक जांगिड़ ने लिखित में मृतकों के परिजनों को आश्वासन दिया है कि विद्युत निगम की जांच के उपरांत विद्युत निगम नियमानुसार प्रत्येक मृतक को 500000 दिए जाने का प्रावधान है। विभागीय जांच जल्द से जल्द करवाकर एक माह में उपरोक्त मुआवजा दिलवा दिया जाएगा।

Share This Article