बडगाम उपचुनाव में पीडीपी के आगा मुंतजिर मेहदी ने जीती सीट

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

जम्मू। कश्मीर में बडगाम विधानसभा उपचुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उम्मीदवार आगा मुंतजिर मेहदी ने जीत हासिल की है। चुनाव आयोग के अनुसार मेहदी ने कुल 21576 मत प्राप्त किए और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार आगा सैयद मोहम्मद अल-मूसावी को 4478 मतों से हराया। मूसावी को 17098 मत मिले हैं। तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार जिब्रान डार रहे, जिन्हें कुल 7152 मत मिले हैं। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाम और गंदेरबल दोनों सीटों से जीतने के बाद यह सीट खाली की थी।

Share This Article