नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके की पंजाबी बस्ती में मंगलवार तड़के करीब तीन बजे एक चार मंजिला इमारत अचानक गिर गई। हादसा इतना तेज था कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत यह रही कि इमारत लंबे समय से खाली थी, जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ। अग्निशमन नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार यह इमारत जर्जर हालत में थी और इसे पहले ही खाली करा लिया गया था। इमारत के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए।
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी। मौके पर पुलिस बल और दमकल की गाड़यिां पहुंचीं। टीम ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में किसी के भी मलबे में फंसे होने की सूचना नहीं है। एहतियातन मलबे को हटाने का काम जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अंदर न दबा हो। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इमारत काफी पुरानी और जर्जर हो चुकी थी। लगातार बारिश और नमी के कारण इसकी दीवारों और नींव में कमजोर हो गयी थी।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर निगम को भी इसकी सूचना दे दी गयी है, ताकि इलाके में मौजूद अन्य जर्जर इमारतों का सर्वे कर समय रहते कार्रवाई की जा सके।