पुलिया से गिरी कार में व्यापारी की मौत, परिजनों का रोना

Tina Chouhan

लाखेरी।। पापड़ी मेज नदी पुलिया पर बुधवार देर शाम हुए हादसे ने पूरे क्षेत्र को सन्न कर दिया। शाम करीब 7:15 बजे लाखेरी से कोटा की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से सीधे जलदाय विभाग के बूस्टर पंप की ओर जा गिरी। सूचना मिलते ही लाखेरी पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। अंधेरा और तेज बहाव रेस्क्यू में सबसे बड़ी बाधा बने रहे। रात करीब 2 बजे क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। क्षतिग्रस्त कार में शव मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों की चीखें गूंज उठीं।

थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया कि मृतक की पहचान बारां जिले के सीसवाली निवासी 50 वर्षीय हरीश खंडेलवाल के रूप में हुई है। वे क्षेत्र के प्रतिष्ठित किराना व्यापारी थे। परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं। मृतक के भाई लोकेश खंडेलवाल ने गुरुवार सुबह रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Share This Article