हाईवे पर गाय से टकराने से कार जलकर राख हुई

Kheem Singh Bhati

अजमेर। जिले के नसीराबाद क्षेत्र में बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। नेशनल हाईवे 48 पर कोटा बाईपास चौराहे पर जयपुर से भीलवाड़ा की ओर जा रही कार सड़क पर बैठी एक गाय से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में तुरंत आग लग गई और लपटों ने उसे घेर लिया। हादसे में गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। सदर थाना प्रभारी अशोक बिशु ने बताया कि कार में सवार दो लोगों ने आग लगते ही तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई और फिर मौके से फरार हो गए।

हालांकि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सूचना मिलने पर नसीराबाद सदर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग बुझाने के लिए गेल इंडिया की फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान नसीराबाद सीओ जरनैल सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस के अनुसार यह हादसा बुधवार रात को हुआ। कार पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। कार सवार दोनों व्यक्तियों की पहचान और उनके फरार होने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

नसीराबाद सदर थाना पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr