शाहपुरा। क्षेत्र के समेलिया मार्ग पर बाहले की पुलिया पार करते समय एक अल्टो कार पानी के तेज बहाव में बह गई, जिसमें मौजूद दो लोगों में से एक ने कार से निकलकर पेड़ पर लटक कर अपनी जान बचाई। वहीं दूसरा कार में ही फंसा रह गया और पानी के तेज बहाव में बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों एवं एसडीआरएफ की टीम ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक का शव एवं पेड़ पर लटके युवक को बाहर निकाला।
जानकारी अनुसार रायला थाना क्षेत्र के जसोरिया गांव के दो मित्र घेवरचंद गुर्जर एवं कमलेश बलाई कार से शाहपुरा आ रहे थे, इस दौरान समेलिया बहाले की पुलिया पर करीब 3 फीट तेज गति से बहते पानी की चपेट में आने से कार बहाले में बह गई। इस दौरान कार का फाटक खुल जाने से उसके पास बैठा कमलेश कार से बाहर निकल गया और पेड़ से लटक कर उसने अपनी जान बचाई। वही चालक घेवरचंद कार के साथ ही बह गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर बहाले के में झाड़ियां में फांसी कार से घेवरचंद का शव एवं पेड़ पर लटक रहे कमलेश बलाई को रेस्क्यू किया। अलर्ट दर किनार इस वर्ष क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि के बाद लगभग सभी जल स्रोत लबालब होकर ओवर फ्लो चल रहे हैं। प्रशासन की ओर से आमजन से बहते पानी के पास न जाने की अपील के बावजूद लापरवाह लोग बहते पानी का नजारा देखने उलट रहे हैं। कई लोग फोटो खींचने रील्स बनाने के लिए भी मौके पर उमड़ रहे हैं।
क्षेत्र के उम्मेद सागर बांध नाहरसागर बांध ओवरफ्लो होकर उन पर करीब 2 फीट से अधिक की चादर चल रही है वहीं क्षेत्र का सबसे बड़ा बांध अरवड बांध भी अपनी भराव क्षमता की ओर बढ़ रहा है।