जयपुर में चलती कार में आग लगने से मची अफरा-तफरी

Tina Chouhan

जयपुर। शहर के बीचोंबीच एक चलती कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। कार में मौजूद चालक ने समझदारी दिखाते हुए समय पर गाड़ी को सड़क किनारे रोका और दरवाजा खोलकर कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। यह घटना सदर थाना क्षेत्र की है, जहां राजपुताना शेरटन होटल से खासाकोठी की ओर जा रही कार में रात करीब 10:45 बजे आग लग गई। कार के बोनट से आग की लपटें निकलती देख राहगीरों में दहशत फैल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि चंद मिनटों में पूरी कार धू-धू कर जलने लगी। सदर थाना प्रभारी देवेन्द्र प्रताप ने बताया कि चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए तुरंत कार को सड़क किनारे रोका और बाहर कूद गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर सदर और विधायकपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए ट्रैफिक को मौके से कुछ दूरी पर रोक दिया और वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट कर निकाला, जिससे अन्य वाहन चालकों को परेशानी ना हो। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि डीजल पाइप के लीक होने से ईंधन गर्म इंजन के संपर्क में आ गया, जिससे आग भड़की। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।

फिलहाल, पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Share This Article