CBSE 10वीं -12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी: जानिए क्या रहा परिणाम

vikram singh Bhati
1 Min Read

CBSE 10वीं -12वीं बोर्ड के रिजल्ट: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं और 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। 12वीं का रिजल्ट 92.71 फीसदी रहा लेकिन अजमेर क्षेत्र (राजस्थान और गुजरात) ने राष्ट्रीय औसत से ज्यादा रिजल्ट दिया. अजमेर का रिजल्ट 96.01% रहा। अजमेर देश भर के 16 क्षेत्रों में से छठे स्थान पर है। इस क्षेत्र में राजस्थान का ओवरऑल रिजल्ट 95.51% रहा। एक बार फिर लड़कियों ने जीत हासिल की।

छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, परिणाम results.gov.in पर भी पोस्ट किया गया था|

अजमेर क्षेत्र से 1 लाख 3 हजार छात्रों ने दी परीक्षा

देशभर में 14 लाख 54 हजार 370 छात्रों ने बारहवीं की परीक्षा दी है। अजमेर राजस्थान और गुजरात के 1 लाख 3 हजार 24 छात्रों ने परीक्षा दी है, जिनमें से 61,277 पुरुष हैं और 41,747 महिलाएं हैं।

यहाँ से करे रिजल्ट चेक 

 

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal