लोक देवता बाबा रामदेव की जन्म स्थली में वार्षिकोत्सव 21 से

Kheem Singh Bhati
2 Min Read
लोक देवता बाबा रामदेव की जन्म स्थली में वार्षिकोत्सव 21 से

बाड़मेर। बाबा श्री रामदेवजी अवतार धाम मंदिर विकास समिति रामदेरिया के तत्वावधान में रामदेरिया काषमेर गांव में स्थित लोक देवता बाबा रामदेव जी मंदिर परिसर में चतुर्थ वार्शिकोत्सव एवं ध्वजारोहण यज्ञ, भजन संध्या एवं बोलियांे का कार्यक्रम 21 दिसंबर से रखा गया है।

बाबा श्री रामदेवजी अवतार धाम मंदिर विकास समिति रामदेरिया के ओमप्रकाष चंडक ने बताया कि यज्ञ, भजन संध्या, बोलियां 21 दिसंबर को, ध्वजा एवं वार्शिकोत्सव 22 दिसंबर को आयोजित होगा।

21 दिसंबर को प्रथम दिवस में श्री गणपति पूजन, रूद्रकलष पूजन, बाबा रामदेवजी पूजन, ध्वजा पूजन, यज्ञारंभ, ग्रह षांति यज्ञ, विश्णु यज्ञ, सायं आरती, रात्रि 7 बजकर 15 मिनट से भजन संध्या होगी, जिसमें पोकरण की मषहुर जीतू माली एण्ड पार्टी बाबा के मधुर भजनों की प्रस्तुति देगी।

ट्रस्ट के सदस्य मुकेष सोनी ने बताया कि 22 दिसंबर को अभिजीत मुहूर्त में स्थापित मूर्तियों का पंचामृत से प्रक्षालन, ध्वजा पूजन एवं कलष पूजन, नूतन ध्वजा स्थापना, यज्ञ की पूर्णाहुति, महाआरती, प्रसाद वितरण होगा। श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था वालाराम, हुकमाराम सुपुत्र देराजराम गोदारा पनावड़ा की ओर से की गई है।

वार्षिकोत्सव में श्रीश्री 1008 महंत ओंकारभारती महाराज, भीयाड़ मठ के मगनपुरी महाराज, ब्रह्मसर तीर्थोद्वारक आचार्य प्रवर गुरूदेव मनोज्ञसागर म.सा. षिवराजनाथसिंह महाराज, संत अभयदास महाराज, संत रामविचार महाराज, रूणेचा धाम के गादीपति भोमसिंह तंवर, रामापीर एवं मां आषापुरा छोटा रणुजा पेन, अगवरी के दुआली बाईसा आदि मुख्य मेहमान होंगे।

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article