भीलवाड़ा में भारत विकास परिषद नेताजी सुभाष शाखा के सदस्य राकेश और मनोज चेचानी के पिता और प्रांतीय पदाधिकारी शारदा चेचाणी के ससुर रामस्वरूप चेचानी (स्वर्गीय मथुरा लाल चेचानी के सुपुत्र) के आकस्मिक निधन पर उनके परिवार ने मानव सेवा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। भाविप नेताजी सुभाष शाखा की प्रेरणा से यह कदम उठाया गया।