जयपुर से नागौर जा रही बस में बेटिकट यात्रियों की बड़ी संख्या

Tina Chouhan

जयपुर। जयपुर से नागौर जा रही रोडवेज की नागौर डिपो बस में रविवार को बेटिकट यात्रियों की बड़ी संख्या पकड़ी गई। बस में दो अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग की गई। पहली कार्रवाई पुष्कर में अजयमेरु डिपो के मुख्य प्रबंधक रवि शर्मा ने की। यहां फ्लाइंग टीम ने 17 अनपंच टिकट जारी किए और 49 यात्रियों पर रिमार्क लगाया। इसके बाद जब यही बस नागौर जिले के इनाना में पहुंची तो ट्रैफिक मैनेजर अनिल फौजदार ने चेकिंग की। इस दौरान 8 यात्री बिना टिकट यात्रा करते मिले। बस में उस समय सारथी मनीष विश्नोई मौजूद थे।

रोडवेज प्रशासन की ओर से चेयरमैन शुभ्रा सिंह और एमडी पुरुषोत्तम शर्मा के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान का मकसद बेटिकट यात्रा पर लगाम लगाना और रोडवेज को हो रहे राजस्व नुकसान को रोकना है। यात्रियों को भी चेताया गया है कि बिना टिकट यात्रा करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article