छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश में इस बार राज्योत्सव की भव्य धूम देखने को मिल रही है। राजधानी रायपुर में भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स पहुंच चुके हैं, जो 5 नवंबर को नवा रायपुर में आयोजित होने वाले एयर शो में हिस्सा लेंगे। यह मौका राजधानी और प्रदेशवासियों के लिए रोमांच और गर्व का संगम साबित होगा। भारतीय वायुसेना की मशहूर ‘सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम’ अपने विशेष हवाई करतबों से आकाश को देशभक्ति के रंगों से भर देगी।
राज्योत्सव पर दिखेगा वायुसेना का शौर्य एयर शो के कारण रायपुर एयरपोर्ट से पांच घरेलू उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, 5 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एयर शो का आयोजन होगा। इस दौरान किसी भी विमान का टेकऑफ और लैंडिंग नहीं होगी। जिन यात्रियों की फ्लाइट इस समय के आसपास है, उनसे प्रशासन ने पहले से अपनी यात्रा संबंधी जानकारी जांचने की अपील की है। लखनऊ, भुवनेश्वर और हैदराबाद की एक-एक फ्लाइट और दिल्ली की दो फ्लाइटों को रीशेड्यूल किया गया है।
रायपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि 4 और 5 नवंबर को एयरोबेटिक शो की रिहर्सल और मुख्य कार्यक्रम के कारण उड़ानों पर असर पड़ेगा। रिहर्सल 4 नवंबर को होगी और मुख्य कार्यक्रम 5 नवंबर की सुबह 10 बजे शुरू होगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस अवधि में यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जांच लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके। पहली बार एयरफोर्स के जवानों के शौर्य का रोमांच एयर शो नवा रायपुर के सेंध तालाब के ऊपर आयोजित किया जा रहा है।
यह पहली बार है जब भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम और आकाश गंगा पैराट्रूपर टीम रायपुर में प्रदर्शन करेगी। शो में सूर्यकिरण टीम के नौ फाइटर जेट्स लगभग 40 मिनट तक आसमान में रोमांचक करतब दिखाएंगे। इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों लोगों के जुटने की संभावना है। कार्यक्रम में पैराट्रूपर्स भी कमांडो फ्री फॉल जंप करेंगे, जिससे दर्शक वायुसेना के अदम्य साहस का प्रत्यक्ष अनुभव कर सकेंगे। रायपुर के लोगों के लिए यह मौका ऐतिहासिक होगा, क्योंकि पहली बार वे इतनी नजदीक से भारतीय वायुसेना के शौर्य का नजारा देख पाएंगे।
बता दें कि राज्योत्सव कार्यक्रम की शुरुआत 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी, और अब इसका समापन वायुसेना के शानदार प्रदर्शन से होगा।


