छत्तीसगढ़ में पुल पार करते समय एक परिवार के चार लोग बह गए

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर नदी का पानी पुल के ऊपर बहने के दौरान पुल पार करने की कोशिश में एक परिवार के चार लोग कार समेत बह गए। कार चालक ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचायी। इस दुर्घटना में दो छोटे बच्चे और उनके माता-पिता के बह जाने की सूचना है। सूत्रों के अनुसार इस दुर्घटना के बाद पुलिस को बुधवार को नदी में कार दिखायी दी जिसमें चारों के शव मिले हैं।

मृतकों की पहचान राजेश (42), पत्नी पवित्रा (32) और दोनों बेटियां सोवित्रा (10) और सोफानिया (08) के रूप में हुयी है जिनकी डूबने से मौत हो गयी थी। कल कार समेत ये पूरा परिवार बह गया था। आज सुबह दुर्घटना ग्रस्त कार को नदी से निकाल लिया गया है। मृतक तमिलनाडु के निवासी थे। राजेश नया रायपुर में ठेकेदारी का काम किया करता था। बस्तर संग्रहालय में भी मृतक ने कुछ काम किया था, ऐसी सूचना है। दरअसल सोमवार रात से शुरू हुई बारिश ने पूरे बस्तर संभाग को मूसलाधार बारिश हुयी है।

कुछ सड़कें बह गईं और एक दो पुल के बह जाने की खबरें हैं। कल राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बने पुल दरभा को कार में सवार लोगों ने पार करने की कोशिश की। पुल के ऊपर बह रहे पानी के तेज बहाव से कार पुल के नीचे गिरी और देखते ही देखते कार सवार बह गए, कार चालक ने तैरकर खुद की जान बचा ली। दरभा थाने की पुलिस ने इस दुर्घटना पुष्टि की है।

सभी शवों को जगदलपुर के शासकीय डिमरापाल में लाया गया है, मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है और परिजन भी छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं।

Share This Article