रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक स्थित एनटीपीसी प्लांट की लेबर कॉलोनी में सोमवार देर शाम खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर से गैस लीक हुई और आग लग गई। इस घटना में सात मजदूर झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, पुसौर ब्लॉक के ग्राम छपोरा में रात सात बजे एनटीपीसी लारा में काम करने वाले खीरराम पटेल (36), शैलेन्द्र कुमार यादव (44), मंजय कुमार (22), और उपेन्द्र डनसेना (38) मजदूर लेबर कॉलोनी में खाना बनाते समय सिलेंडर लीकेज से कमरे में लगी आग में झुलस गए।
इसके बाद चार लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और अन्य घायलों को निजी अस्पताल में भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही पुसौर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।