चिकन लॉलीपॉप। दोस्तों, आपने तो चिकेन लॉलीपॉप बहुत बार खाया होगा लेकिन रेस्टुरेंट और होटल में ही, घर पे कभी नहीं | क्योंकि घर पे आप चिकेन फ्राई या ग्रैवी चिकन से आगे आप सोचते ही नहीं बनाने के लिए | आप सोचते है की इसे बनाना बहुत ही मुश्किल है| लेकिन नहीं, इसे आप 15-20 मिनट के अंदर घर पे बना सकते हो और वो जो रेस्टुरेंट में इतना सारा पैसा दे के आ जाते है उस पैसे को भी बचा सकते है | आज मैं आपको बहुत ही आसान तरीके से बताने वाली हु की चिकेन लॉलीपॉप कैसे बनाते है वो भी रेस्टुरेंट के जैसा!!घर में कोई पार्टी करनी हो तो भी आप इस डिश को खाने में जोड़ सकते है, ये आपकी पार्टी को चार चाँद लगा देगी |


