जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार शहरी जीवन स्तर को बेहतर बनाने और नगरीय आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने राजस्थान अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट प्रोजेक्ट (आरयूआईडीपी) के फेज-5 की रूपरेखा तैयार कर ली है। यह परियोजना 19,149 करोड़ की लागत से तैयार की गई है। इसका नीति आयोग और शहरी विकास मंत्रालय परीक्षण करा रहे हैं।
शहरी मोबिलिटी प्लान लागू : इस परियोजना के अंतर्गत राज्य के 296 नगरों में सीवरेज और अपशिष्ट जल प्रबंधन, 41 जिला मुख्यालयों सहित 80 शहरों में जलापूर्ति सुधार, 56 शहरों में जलभराव समाधान, बाढ़ प्रबंधन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना तथा शहरी मोबिलिटी प्लान लागू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त रीको और उद्योग विभाग की आवश्यकता के अनुसार औद्योगिक प्रदूषण से निपटने के लिए कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण भी प्रस्तावित है।