बच्चों की मौत के मामले में कफ सिरप निर्माता गिरफ्तार

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

भोपाल। जहरीले कफ सिरप कोल्ड्रिफ से बच्चों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। मध्य प्रदेश पुलिस ने दवा कंपनी श्रीसन फार्मास्युटिकल्स के मालिक एस. रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया है। यह कंपनी तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित है और इसके बनाए सिरप से मध्य प्रदेश व राजस्थान में 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई थी। पुलिस टीम ने चेन्नई और कांचीपुरम में तलाश अभियान चलाकर आरोपी को पकड़ा। अब उसे ट्रांजिट रिमांड के बाद छिंदवाड़ा लाया जाएगा।

कई राज्यों ने कोल्ड्रिफ सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी है, जबकि कई प्रदेशों में अलर्ट जारी किया गया है।

Share This Article