जयपुर। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बाल विकास सेवाएं विभाग की ओर से प्रदेश की 63 हजार आंगनवाड़ियों में नन्हें-मुन्नों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन किया। तीन दिन के ओलंपिक खेल भी शुरू: समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गुरुवार को तीन दिवसीय आंगनवाड़ी ओलंपिक खेल 2025 का आगाज हुआ। मालावत ने बताया कि केन्द्रों पर लगभग 12 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। इस वर्ष उक्त खेलों की थीम खेल-खेल में सीखो रखी गई है।


