दौसा। चूड़ियावास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को दूषित पोषाहार खाने से 90 से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें नांगल राजावतान के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। चार दर्जन से अधिक बच्चों को राजकीय जिला चिकित्सालय में रैफर कर दिया गया। घटना के बाद प्रशासन, शिक्षा और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। जानकारी के अनुसार विद्यालय में शनिवार को सुबह 156 बालक बालिकाओं के लिए पोषाहार में आलू की सब्जी व चपाती बनाई गई थी।
पोषाहार खाने के बाद कुछ बच्चों ने शिक्षकों से अपनी परेशानी बताई लेकिन शिक्षकों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और देखते देखते अन्य बच्चों की भी तबीयत खराब होने लगी। बीमार बच्चों की संख्या बढ़ते देख ग्रामीणों के सहयोग से 90 से अधिक बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से पोषाहार के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए हैं। इधर मामले की जानकारी मिलने पर कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा चिकित्सालय पहुंचे तथा बीमार बच्चों की कुशलक्षेम पूछी।
शिक्षक निलम्बित मामले में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय अशोक कुमार शर्मा ने प्रारंभिक जांच के बाद विद्यालय के पोषाहार प्रभारी शिक्षक रामजीलाल मौर्य को निलम्बित कर उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कर दिया है। प्रारंभिक जांच में मौर्य की लापरवाही सामने आई है।


