मुंबई, 20 जून ()। फिल्मकार अनुराग कश्यप की नए जमाने की थ्रिलर फिल्म दोबारा का प्रीमियर 23 जून को लंदन फिल्म फेस्टिवल में होगा।
फिल्म 19 अगस्त को रिलीज होने वाली है। निर्देशक-अभिनेता की जोड़ी 23 जून को एलआईएफएफ 2022 की ओपनिंग नाइट गाला में फिल्म का टीजर पेश करेगी।
फिल्म कश्यप के तहत निर्देशित और शोभा कपूर और एकता आर कपूर और सुनीर खेतरपाल और गौरव बोस द्वारा निर्मित है।
नए जमाने की थ्रिलर तीसरी बार तापसी और अनुराग को फिर से मिलाती है। दोबारा के साथ तापसी और पावेल गुलाटी की हिट जोड़ी थप्पड़ की सफलता के बाद एक बार फिर नजर आएंगी।
दोबारा बालाजी मोशन पिक्च र्स की नई विंग कल्ट मूवीज के तहत पहली फिल्म है।
—
पीजेएस/एएनएम