वाराणसी। रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के दिशा-निर्देशानुसार संचालित देशव्यापी स्वच्छता अभियान-2025 के द्वितीय चरण के तहत बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बरेका परिसर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बरेका के प्रशासनिक भवन में स्वच्छता और कूड़ा-मुक्ति के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान परिसर की सफाई की गई। प्लास्टिक एवं गंदगी के निस्तारण के उपाय साझा किए गए। साथ ही प्रशासनिक भवन में परिसर में नालियों और शौचालयों की व्यापक सफाई की गई।
इस अभियान में बरेका कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वच्छता के प्रति अपनी जागरूकता एवं प्रतिबद्धता का परिचय दिया। स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बरेका अतिथि विश्राम गृह में डस्टबिन के उचित उपयोग को लेकर एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस पहल के तहत अतिथि गृह के विभिन्न क्षेत्रों में डस्टबिन स्थापित किए गए। इसी क्रम में बरेका कर्मशाला परिसर में सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली (पब्लिक एड्रेस सिस्टम) के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया।
पब्लिक एड्रेस सिस्टम की ओर से प्रचारित संदेशों में स्वच्छता के साथ-साथ कार्यस्थल पर सुरक्षा के नियमों के पालन की भी अपील की गई, जिससे उत्पादन प्रक्रिया सुचारु रूप से चले और कार्यस्थल दुर्घटना मुक्त रहे।