जयपुर। शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर निगम जयपुर हेरिटेज की ओर से स्वच्छता के साथ अनुशासन अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान सड़कों पर सफाई करने के साथ ही आड़े तिरछे लगे थड़ी ठेलों को हटाने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। निगम हेरिटेज के सिविल लाइन जोन में स्वच्छता के साथ अनुशासन अभियान शुरू किया गया। जिसके तहत गंदगी वाले स्थानों से गंदगी हटाकर वहां रंगोली बनाई गई और थड़ी ठेलों पर खुले में खानपान का सामान बेचने वालों को वस्तुओं को साफ और ढककर रखने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही दुकानों एवं थड़ी ठेलों के पास दो डस्टबिन रखने के भी निर्देश दिए। जोन उपायुक्त सुनील कुमार बैरवा के नेतृत्व में विभिन्न इलाकों में समझाइश की गई। इसके साथ ही कांवटिया सर्किल, रेलवे स्टेशन, कलेक्ट्री सर्किल पर रात को भी सफाई का अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि अभी लोगों की समझाइश की जा रही है इसके बाद दुकानों के बाहर डस्टबिन नहीं मिला तो चालानी कार्रवाई की जाएगी और सामान को जब्त किया जाएगा।
ओपन कचरा डिपो हटाने का अभियान शहर के विभिन्न इलाकों में खुले में कचरा फेंककर बनाए गए ओपन कचरा डिपो को समाप्त करने के लिए सभी जोनों में अभियान चलाया जा रहा है। निगम हैरिटेज आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने सभी जोन उपायुक्तों, उपायुक्त स्वास्थ्य एवं सफाई कार्य से जुड़े अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कहीं भी ओपन कचरा डिपो नहीं होना चाहिए। शनिवार को भी करीब दस स्थानों से ओपन कचरा डिपो समाप्त किए गए। डॉ.
निधि ने कहा कि ओपन कचरा डिपो हटाने पर भी कोई वहां कचरा डालने का कोई प्रयास करता है, तो पांच हजार रुपए की पेनाल्टी लगाई जाए।


