जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित नियमित जनसुनवाई में प्रदेशभर से आए आमजन की समस्याएं आत्मीयता के साथ सुनीं। जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को प्रत्येक परिवेदना का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रत्येक सोमवार को जनसुनवाई करते हैं, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं। जनसुनवाई के दौरान कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि कुछ समस्याएं संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के लिए अग्रेषित की गईं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनसेवा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है और आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनसुनवाई का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच सेतु बनाकर शासन को अधिक संवेदनशील और जवाबदेह बनाना है। जनसुनवाई में शामिल लोगों ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।