जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को अमर जवान ज्योति से राजस्थान रोडवेज की 128 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रोडवेज प्रशासन ने इन बसों का आवंटन राज्य के 23 डिपो को किया है। सीकर और उदयपुर डिपो को 10-10 बसें, भीलवाड़ा को 8 बसें तथा बूंदी, अनूपगढ़, बारां, ब्यावर, बीकानेर, डीडवाना, डूंगरपुर, फालना, हनुमानगढ़, जालौर, झालावाड़, जोधपुर, करौली, खेतड़ी, कोटा, नागौर, फलौदी, प्रतापगढ़, टोंक और श्रीमाधोपुर को 5-5 बसें आवंटित की गई हैं। इससे पहले 6 सितंबर को मुख्यमंत्री ने 162 बसों को हरी झंडी दिखाई थी।
हाल ही में रोडवेज प्रशासन ने 300 नई बसों की खरीद की है, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधाजनक व सुरक्षित यात्रा मिलेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राजस्थान रोडवेज की 20 सुपरलग्जरी बसों में कैटरिंग सुविधा की भी शुरुआत की। अब यात्री इन बसों में विमान सेवा की तरह खान-पान की वस्तुएं ऑर्डर कर सकेंगे। अगले तीन माह में 40 बसों में और छह माह में सभी 50 सुपरलग्जरी बसों में यह सुविधा उपलब्ध होगी।
इससे यात्रियों को सफर के दौरान बसों को होटलों या ढाबों पर रोकने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे यात्रा समय में लगभग आधे घंटे की बचत होगी। कैटरिंग सेवा के तहत उच्च गुणवत्ता की खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम में रोडवेज चेयरमैन शुभ्रा सिंह, प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।