सीएम भजनलाल ने जोधपुर में नड्डा का स्वागत किया

Tina Chouhan

जोधपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जोधपुर आगमन से पूर्व सीएम भजनलाल विशेष विमान से गुरुवार शाम जोधपुर पहुंचे। यहां उन्होंने जेपी नड्डा की आगवानी की। इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीएसटी में छूट देने के लिए आभार जताया और कहा, प्रधानमंत्री ने हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है। राजस्थान में हाल ही में हुई अच्छी बारिश को लेकर भी मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जाहिर की। हालांकि अतिवृष्टि को लेकर कहा कि सरकार पूरी तरह सतर्क है।

उन्होंने बताया, सभी प्रभारी मंत्रियों, सचिवों और कलेक्टर को आवश्यक निर्देश दे दिए हैं। प्रत्येक जिले में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आकलन कर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने पेपर लीक प्रकरण को लेकर एक बार फिर कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर अप्रत्यक्ष निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने बताया, शपथ लेने के बाद ही एसआईटी का गठन किया था और अब तक कई बड़ी मछलियों और मगरमच्छों पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने दावा किया कि पूरे मामले का सच अब सामने आ चुका है।

मुख्यमंत्री के साथ राज्य सभा सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी आए।

Share This Article