सीएम ने युवाओं को नशा मुक्त भारत का संदेश दिया

Tina Chouhan

जयपुर। राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के अपने वादे पर तेजी से काम कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार ने एक साल में एक लाख सरकारी नौकरियां देने का संकल्प लिया था, जिसमें से अब तक 75 हजार नौकरियां दी जा चुकी हैं और शेष 25 हजार इस वर्ष के अंत तक दी जाएंगी। मुख्यमंत्री रविवार सुबह अमर जवान ज्योति, जयपुर से भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा रन, नशा मुक्त भारत के लिए मैराथन के फ्लैग ऑफ समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने युवाओं से मेहनत करने, नशा छोड़ने और स्वस्थ जीवन अपनाने की अपील की। सीएम ने कहा कि केवल सरकारी ही नहीं, बल्कि राइजिंग राजस्थान समिट में हुए एमओयू के माध्यम से निजी क्षेत्र में भी बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर राज्य सरकार सेवा पखवाड़ा मना रही है, जिसके तहत शहरी और ग्रामीण सेवा शिविरों के माध्यम से योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया, आपका एक कदम, राजस्थान के सौ कदम, और कहा कि सरकार हर कदम पर युवाओं के साथ खड़ी है। इस अवसर पर जयपुर सांसद मंजू शर्मा, विधायक जितेंद्र गोठवाल, गोपाल शर्मा, उपमहापौर पुनीत कर्णावत, भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, भाजयुमो अध्यक्ष अंकित चैची, जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल, प्रदेश मंत्री अशोक सैनी, भूपेंद्र सैनी और आरसीए एडहॉक समिति संयोजक डीडी कुमावत सहित कई पदाधिकारी व बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

Share This Article