जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित सांसद-विधायक संवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर-सिरोही और पाली संसदीय क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विकसित राजस्थान के संकल्प की सिद्धि, जन-आकांक्षाओं की पूर्ति तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुँचाने पर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक बैठे आमजन तक पहुँचना ही वास्तविक सफलता है।
उन्होंने आह्वान किया कि सभी सांसद और विधायक सक्रियता के साथ जनता से जुड़े, उनकी समस्याओं को समझें और समाधान की दिशा में ठोस पहल करें। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सहित संबंधित संसदीय क्षेत्रों के भाजपा सांसद, विधायक एवं लोकसभा-विधानसभा प्रत्याशी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की सहभागिता और प्रयास ही राजस्थान को विकसित राज्य बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।