सीएम योगी ने अररिया में विपक्ष पर कसा तंज

बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हो चुका है। अब दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है। रविवार को प्रचार का अंतिम दिन है। NDA और महागठबंधन के दिग्गज नेता जमकर प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। तेजस्वी यादव लगातार सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। रविवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने अररिया के सिकटी विधान सभा क्षेत्र में चुनावी रैली के दौरान विशाल जनसभा को संबोधित किया और विपक्षी दलों पर निशाना साधा।

सीएम योगी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस-RJD रामद्रोही हैं और फिर से बिहार में जंगलराज लाना चाहते हैं। आज बिहार के पास वो सब कुछ है जिसकी उसे जरूरत है। पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास और गरीबों के कल्याण की विरासत है। कांग्रेस-RJD कहते थे कि राम नहीं हैं, और अगर राम नहीं हैं, तो माता जानकी कैसे होंगी। कांग्रेस कहती थी कि राम मंदिर कभी नहीं बनेगा। हमने कहा, ‘राम लला, हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’ और अयोध्या में राम मंदिर बना।

सीएम योगी ने कहा कि इस धरती ने मां जानकी, महात्मा बुद्ध और भगवान महावीर को जन्म दिया है। यही धरती आर्यभट्ट, चाणक्य और चंद्रगुप्त मौर्य की धरती है, लेकिन कांग्रेस-राजद ने इस पवित्र भूमि को जातीय विभाजन और माफियागीरी से कलंकित किया। यूपी सीएम ने कहा कि जो बिहार कभी दुनिया को ज्ञान देता था, कांग्रेस व RJD सरकारों के समय उसी बिहार के सामने साक्षर बनने का संकट खड़ा हो गया था।

यह अपराध करने वालों ने बिहार को सबसे नीचे पायदान पर धकेला था पर 2005 में बिहार ने अंगड़ाई ली और नीतीश बाबू के नेतृत्व में NDA सरकार बनी। फिर आज बिहार का नौजवान देश के अंदर सिविल सर्वेंट, IAS, IPS, IFS, स्टार्टअप, उद्यमी समेत जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नया करके देश व दुनिया के लिए मॉडल खड़ा कर रहा है।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal
Exit mobile version