कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती (CSL Recruitment 2025) निकाली है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 15 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट www.cochinshipyard.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सभी कैंडिडेट्स को नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है ताकि पात्रता, चयन प्रक्रिया, वेतन और अन्य जानकारी को लेकर किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। रिक्त पदों की संख्या कुल 308 है, जिसमें से आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 300 और टेक्नीशियन (वोकेशनल) अप्रेंटिस के लिए आठ पद खाली हैं। ट्रेनिंग की अवधि एक साल होगी।
उम्मीदवारों की नियुक्ति इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, मशीनेस्ट, पेंटर, मरीन फिटर समेत विभिन्न ट्रेड या डिसिप्लिन में की जाएगी। फॉर्म भरने के लिए किसी प्रकार की शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। किसी प्रकार के स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार mailto:apprenticeship@cochinshipyard.in पर ईमेल भेज सकते हैं। आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों का दसवीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उनके पास संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट यानी आईटीआई पास होना भी जरूरी है। टेक्नीशियन अप्रेंटिस पद के लिए संबंधित क्षेत्र में वोकेशनल हायर सेकेंडरी एजुकेशन (VHSE) में पास होना अनिवार्य है।
निर्धारित आयु सीमा 15 नवंबर 2025 तक न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास केरल का डोमिसाइल होना भी जरूरी है। चयन प्रक्रिया और वेतन उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। कक्षा दसवीं/आईटीआई/वीएचएसई में प्राप्त स्कोर के आधार पर कैंडिडेट को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जानकारी उन्हें रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी। इसलिए आवेदन के दौरान सही मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करें। फिर उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बताए गए पते पर उपस्थित होना होगा।
उनके पास ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट के साथ-साथ योग्यता जाति, डिसेबिलिटी और अन्य जरूरी सर्टिफिकेट/दस्तावेज की ऑरिजिनल कॉपी और सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी होनी चाहिए। नियुक्ति के बाद प्रतिमाह 11 हजार रुपये स्टाइपेन्ड मिलेगा। भर्ती से संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है।

