जोधपुर में आर्य समाज महामंदिर और आर्य वीर दल क्रान्तिकारी पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल व्यायामशाला के संयुक्त तत्वावधान में होम अष्टमी के अवसर पर सामूहिक यज्ञ का आयोजन श्रीकृष्ण मंदिर जाटा बास में वैदिक विद्वान सेवाराम आर्य के पुरोहित्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सेवाराम आर्य ने नवरात्रा और उपवास के बारे में सम्बोधित किया।