कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी, घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर

Tina Chouhan

जयपुर। देश की प्रमुख पेट्रोलियम कंपनियों – हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कॉमर्शियल उपयोग के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर कटौती की है। कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर पर 51 रुपए की कमी की है, जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा जारी नई रेट लिस्ट के अनुसार, राजस्थान में अब 19 किलो का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1659.50 की जगह 1608.50 रुपए में उपलब्ध होगा। यह नई दरें 1 सितंबर से प्रभावी हो गई हैं।

इससे पहले अगस्त में 34, जुलाई में 58, मई में 24.50, अप्रैल में 40.50, जनवरी में 14.50 और फरवरी में 6 की कटौती की जा चुकी है। इस प्रकार वर्ष 2025 में यह सातवीं बार है जब कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में कमी की गई है।

Share This Article