राजसमंद जिले के चारभुजा अंतर्राष्ट्रीय राम स्नेही संप्रदाय शाहपुरा के पीठाधीश्वर जगतगुरु आचार्य स्वामी रामदयाल के कस्बे में चल रहे भक्ति सौरभ चातुर्मास का शनिवार को समापन हुआ। चातुर्मास की समाप्ति पर आचार्य रामदयाल ने अपने उद्बोधन देते हुए कहा कि यह चातुर्मास राष्ट्रीय चिंतन, मानव सेवा के भाव की ओर कदम बढ़ा रहा।


