जयपुर। कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत बुधवार को पीसीसी मुख्यालय पर जयपुर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई। जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष गोपाल मीणा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र यादव की मौजूदगी में बैठक में विधायक प्रशांत शर्मा, विद्याधर चौधरी, लक्ष्मण मीणा सहित अनिल चौपड़ा, अभिषेक चौधरी, पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर, वेद सोलंकी आदि मौजूद रहे। बैठक में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए वोट चोरी को संविधान विरोधी कृत्य बताया। नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी का खुलासा करके मोदी सरकार की सच्चाई जनता के सामने उजागर कर दी है।
मोदी सरकार और राज्यों में भाजपा की सरकारें वोट चोरी कर बनाई जा रही हैं। भाजपा की संविधान विरोधी सोच अब तानाशाही में बदल गई है। ये लोगों से उनके वोट देने का अधिकार भी छीनने में लगे हुए हैं। इनको केवल सत्ता की भूख है और जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। लोकसभा चुनाव में राजस्थान में भी जयपुर ग्रामीण, अलवर, कोटा, बीकानेर जैसी सीटों पर गड़बड़ी करके जीत हासिल की। विधानसभा चुनाव में भी कई जगह वोट चोरी करके पर्ची सरकार बना ली।
राहुल गांधी के उठाए मुद्दे में हस्ताक्षर अभियान के जरिए हमें अपना विरोध दर्ज कराना है। जनता के बीच भाजपा की सच्चाई उजागर करनी है। आगामी निकाय और पंचायत चुनाव में हमें लोगों के बीच जाकर सच बताना होगा, ताकि लोगों को भाजपा के झूठ, फरेब का पता चल सके।