जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जहां-जहां अशोक गहलोत ने चुनावों में प्रचार का झंडा थामा, वहां-वहां कांग्रेस का झंडा नीचे गिरा और कांग्रेस की बुरी तरह पराजय हुई। गहलोत गुजरात और महाराष्ट्र गए, वहां हार गए और अब बिहार में अपनी पार्टी के प्रचार के लिए जा रहे हैं, तो वहां भी हार निश्चित ही है। राठौड़ ने कहा कि अशोक गहलोत की छिद्रान्वेषण की आदत है, यही कारण है कि अब उनका असली मुकाबला कांग्रेस के ही नेताओं से हो रहा है।
पहले उन्होंने अपने ही सहयोगी सचिन पायलट को हाशिए पर डाला और अब पार्टी के भीतर ही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से सीधी प्रतिस्पर्धा हो रही है। इससे यह साफ हो गया है कि कांग्रेस अब आंतरिक कलह, गुट और नेतृत्वहीनता के भंवर में फंस चुकी है।


