कांग्रेस नेता ने बांग्लादेश का राष्ट्रगान गाकर मचाया बवाल

असम में कांग्रेस के एक कार्यक्रम के बाद बवाल मच गया है। मामला श्रीभूमि जिले का है। जहां राष्ट्रगान के बाद विवाद खड़ा हो गया है। ये राष्ट्रगान भारत नहीं बल्कि बांग्लादेश का है। दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिधु भूषण दास ने एक बैठक में कथित तौर पर बांग्लादेश का राष्ट्रगान ‘अमार सोनार बांग्ला, आमी तोमाय भालोबाशी’ गीत गाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद BJP ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

बता दें कि यह विवाद तब और भड़का है जब बांग्लादेश ने हाल ही में एक किताब के कवर पर पूर्वोत्तर भारत के बड़े हिस्से को अपने नक्शे में दिखाया। ऐसे में BJP ने कांग्रेस के कार्यक्रम में बांग्लादेश का राष्ट्रगान गाए जाने को लेकर बड़ा हमला बोल दिया है। बीजेपी ने इसे देशद्रोह करार देते हुए जांच की मांग की है जबकि कांग्रेस ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है।

असम के स्वास्थ्य मंत्री ने किया वीडियो शेयर असम के स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि असम के श्रीभूमि में कांग्रेस की एक मीटिंग में बांग्लादेश का नेशनल एंथम “अमर सोनार बांग्ला” गाया गया – वही देश जो नॉर्थईस्ट को भारत से अलग करना चाहता है!

अब यह साफ़ हो गया है कि कांग्रेस ने दशकों तक असम में अवैध मिया घुसपैठ को क्यों होने दिया और बढ़ावा दिया – वोट-बैंक की राजनीति के लिए राज्य की डेमोग्राफी बदलने और एक “ग्रेटर बांग्लादेश” बनाने के लिए। विवाद के बीच कांग्रेस का बयान विवाद पर श्रीभूमि जिला कांग्रेस अध्यक्ष तापस पुरकायस्थ ने कहा कि ‘हमारे गौरव रविंद्रनाथ टैगोर के नाम पर राजनीति न करें। 85 वर्षीय विधु भूषण दास ने गीत की सिर्फ दो लाइनें गाईं। इसकी आलोचना करने का मतलब है रविंद्रनाथ टैगोर की आलोचना।

असम सरकार ने दिए जांच के आदेश बता दें कि जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। BJP ने कांग्रेस को आड़े हाथ ले लिया है। कई BJP नेता कांग्रेस पर तीखें प्रहार कर रही है। तो वहीं BJP ने जांच के आदेश दिए हैं। श्रीभूमि जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की और बताया कि राज्य सरकार के मंत्री कृष्णेंदु पॉल ने मामले की जांच करने के मौखिक निर्देश दिए हैं।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal
Exit mobile version