दिल्ली धमाके पर कांग्रेस ने उठाए गंभीर सवाल, पीएम से की बैठक की मांग

vikram singh Bhati

दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि धमाके के बाद केंद्र सरकार को आतंकी घटना घोषित करने में 48 घंटे क्यों लगे? मुख्य विपक्षी पार्टी ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए। कांग्रेस ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि किसी भी आतंकी कार्रवाई को युद्ध माना जाएगा, हम जानना चाहते हैं कि इस पर क्या स्थिति है? गलती किसकी है और कौन जिम्मेदारी लेगा?

संसद का शीतकालीन सत्र जो 1 दिसंबर से शुरू हो रहा है, उसकी तारीख को आगे किया जाए ताकि इस मुद्दे पर चर्चा हो सके। कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि 48 घंटे बाद जाकर कैबिनेट ने बताया कि यह आतंकी हमला था। उन्होंने सवाल उठाया कि जब खुफिया एजेंसियां मौजूद थीं और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल खुद नजर रख रहे थे, तो 2900 किलो विस्फोटक फरीदाबाद तक कैसे पहुंच गया?

कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस हमले के बाद जिम्मेदारी तय होनी चाहिए और सरकार में किसी को इसकी जवाबदेही लेनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई हमले की भी याद दिलाई। उन्होंने कहा कि मुंबई आतंकी हमले के बाद तत्कालीन गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने इस्तीफा दिया था। पवन खेड़ा ने कहा कि जब भी कोई आतंकी हमला हुआ, कांग्रेस हमेशा सरकार के साथ खड़ी रही है और आगे भी रहेगी, लेकिन हमारा कर्तव्य है कि हम पूछें कि गलती किसकी है।

पवन खेड़ा ने कहा कि कोई और प्रधानमंत्री होता तो वह यात्रा रद्द कर देता। अगर कोई कॉन्फ्रेंस होती तो वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हो सकते थे। जब मुंबई में बम धमाके हुए थे, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्र को संबोधित किया था और मीडिया के तीखे सवालों के जवाब भी दिए थे। दिल्ली कार धमाके के बाद दिल्ली सहित पूरे देश में भय का माहौल है। ऐसे में जिम्मेदार सरकार को सामने आकर कुछ सवालों के जवाब देने चाहिए।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal