सिंधिया के आरोपों पर कांग्रेस का जवाब: आपका परिवार हमारी छत्रछाया में बढ़ा

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस को चरित्रहीन पार्टी बताने पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के बारे में सिंधिया इस तरह की बातें कर रहे हैं, उसी की छत्रछाया में उनका परिवार फला-फूला है। उल्लेखनीय है कि बिहार में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के बारे में अपशब्द कहे जाने पर सिंधिया ने कांग्रेस को चरित्रहीन कहा था।

श्रीनेत ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सिंधिया जिस पार्टी को चरित्रहीन कह रहे हैं, उसी पार्टी की छत्रछाया में उनका परिवार खूब फला-फूला है। आजादी के बाद उनके दादा जीवाजीराव सिंधिया को कांग्रेस पार्टी की सरकार और पंडित नेहरू ने मध्य भारत राज्य का राजप्रमुख बनाया था। उनकी दादी विजयराजे सिंधिया इसी कांग्रेस पार्टी से 1967 तक सांसद रहीं। उनके पिता माधवराव सिंधिया भी आजीवन इसी कांग्रेस पार्टी में रहे, सांसद रहे, केंद्र में मंत्री रहे और पिताजी की मृत्यु के बाद वे स्वयं बीस साल इसी कांग्रेस पार्टी में रहे।

चार बार सांसद बने, केंद्र में मंत्री रहे। उन्होंने कहा कि सिंधिया भाजपा में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गौरवगान कर रहे हैं, जबकि पहले वे खुद संसद में खड़े होकर उन्हें पाकिस्तान में बिरयानी खाने वाला बताते थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को चरित्रहीन कहने से पहले सिंधिया को अपना चरित्र देख लेना चाहिए।

Share This Article