बिहार में कांग्रेस को बड़ा झटका, नेता ने दिया इस्तीफा

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए दोनों चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। अब पूरे देश की निगाहें रिजल्ट पर टिकी हैं। 14 नवंबर को साफ हो जाएगा कि बिहार की कमान किसके हाथ में जाती है। इससे पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। UPA सरकार में गृह राज्य मंत्री रह चुके और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. शकील अहमद खान ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया है। शकील अहमद ने क्यों दिया इस्तीफा?

बता दें कि शकील अहमद ने ऐसे वक्त में इस्तीफा दिया है जब राज्य में दोनों चरणों की वोटिंग संपन्न हो गई हैं। उन्होंने कहा कि इस इस्तीफे का ये मतलब नहीं कि मैं दूसरी पार्टी में जाऊंगा। मेरा वोट हमेशा कांग्रेस के पक्ष में ही रहेगा। वह जीवन भर कांग्रेस की नीतियों और सिद्धांतों का समर्थन करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने पार्टी की सदस्यता छोड़ने का फैसला कुछ समय पहले ही कर लिया था लेकिन उन्होंने इसकी घोषणा मतदान समाप्त होने के बाद की।

ताकि उनकी वजह से पार्टी को कोई गलत संदेश न जाए और कांग्रेस के वोट को नुकसान न हो। बिहार चुनाव को लेकर बोले शकील अहमद, उन्होंने कहा कि लोग स्पष्ट रूप से उत्साहित हैं और बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं, यही कारण है कि मतदान प्रतिशत अधिक है। हम अगली सरकार बनाएंगे। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा ने बिहार चुनाव में जबरदस्त प्रचार किया है और माहौल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal
Exit mobile version