जयपुर में कांग्रेस ने वोट चोर गद्दी छोड़ने का अभियान चलाया

Tina Chouhan

जयपुर। कांग्रेस के आह्वान पर जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को पीसीसी मुख्यालय पर वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाया। जयपुर कांग्रेस प्रभारी रोहित बोहरा और जयपुर जिलाध्यक्ष आरआर तिवाड़ी की अध्यक्षता में हुए अभियान कार्यक्रम में उपस्थित पीसीसी और जिला पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर कर अपना विरोध जताया। इस दौरान उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए बोहरा ने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी का मुद्दा उठाकर भाजपा की चोरी पकड़ी है। भाजपा के इस संविधान विरोधी कृत्य को जनता के सामने उजागर किया है।

भाजपा जीत के लिए सभी तरह के हथकंडे अपनाती है। राहुल गांधी के खुलासे के बाद भाजपा नेता जनता का ध्यान भंग करने के लिए हिन्दू मुस्लिम करने लग जाते हैं। कभी मोदी की मां को गाली का प्रायोजित मुद्दा बनाते हैं तो कभी विदेश दौरे पर चले जाते हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता भी राहुल गांधी के उठाए मुद्दे पर घर घर जाकर भाजपा की वोट चोरी की सच्चाई को उजागर करें। जिलाध्यक्ष तिवाड़ी ने कहा कि कार्यकर्ता ऐसे महत्वपूर्ण अभियान में भी नदारद रहेंगे तो उन्हें निष्क्रिय मानकर पार्टी अनुशासनात्मक कार्यवाही करेगी।

हमें भाजपा के संविधान विरोधी कृत्यों का मिलकर जबाव देना है। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें लोगों से उनका वोट देने का अधिकार भी छीनना चाहती है, लेकिन कांग्रेस संविधान विरोधी ऐसे कार्यों को सफल नहीं होने देगी। सभी कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर कराकर इसे राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। इस मुद्दे पर कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक अपना विरोध दर्ज कराएगी। अभियान में कांग्रेस नेता डॉ अर्चना शर्मा, विक्रम सिंह शेखावत, पीसीसी संगठन महासचिव ललित तूनवाल सहित कई नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article