जयपुर। प्रदेश कांग्रेस के अग्रिम संगठनों में संगठन सृजन अभियान के तहत नियुक्तियों का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग में नई कार्यकारिणी के गठन के लिए पीसीसी मुख्यालय में सक्रिय कार्यकर्ताओं के वन टू वन इंटरव्यू हुए। विभाग की नई कार्यकारिणी संभवत: इस महीने के अंत तक जारी की जाएगी। पीसीसी मुख्यालय में दो दिन तक चले अभियान में विभाग चेयरमैन सुमित भगासरा, प्रदेश प्रभारी सौरभ राय और स्टेट कॉर्डिनेटर्स मौजूद रहे।
सुमित भगासरा ने बताया कि चयन प्रक्रिया के तहत रविवार को पीसीसी मुख्यालय पर वन टू वन इंटरव्यू में पूरे राजस्थान से आवेदक आए। अभियान के अंतर्गत प्रदेश, जिला, विधानसभा, ब्लॉक और मंडल स्तर पर सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इससे नेतृत्व की बात, नीतियां और संदेश व्यापक स्तर पर कार्यकर्ताओं और आम जनता तक प्रभावी रूप से पहुंच सकेगा। अभ्यर्थियों से वन टू वन इंटरव्यू में कांग्रेस की रीति-नीति, संस्कृति, इतिहास और कांग्रेस के देश के नवनिर्माण को लेकर सवाल जवाब किए गए।
अभियान के तहत 15 नवंबर तक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे और शॉर्टलिस्ट करके रविवार को बुलाकर इंटरव्यू लिए गए। इस महीने के अंत तक प्रदेश कार्यकारिणी गठित कर ली जाएगी। दूसरे चरण में दिसम्बर के पहले सप्ताह तक ट्रेनिंग कैंप आयोजित कर प्रदेश कार्यकारिणी को ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रदेश कार्यकारिणी में चुने पदाधिकारियों को जिलों का प्रभारी लगाकर जिला और ब्लॉक लेवल पर इंटरव्यू लेंगे और ट्रेनिंग कैंप आयोजित होंगे। अभियान में नए सिरे से कवायद में करीब 100 लोगों की प्रदेश में कार्यकारिणी बनेगी। इसका आगे विस्तार भी किया जाएगा।


