जयपुर। राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को भारी बारिश से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी सदस्यों ने सदन में हाथों में पंपलेट लेकर नारेबाजी की और सरकार से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की। हंगामे के बीच ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कई बार विपक्षी विधायकों को अपनी सीटों पर लौटने का आग्रह किया, लेकिन विपक्ष अपनी मांगों पर अड़ा रहा।
विधानसभा की कार्यवाही भजनकाल के बाद 2 बजे जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी विधायक वेल में आ गए और सरकार से जवाब की मांग करने लगे। शोर-शराबे के बीच ही सदन का कामकाज जारी रहा। इस दौरान विभिन्न मंत्रियों द्वारा कई महत्वपूर्ण अधिसूचनाएं सदन की पटल पर रखी गईं। हंगामे के दौरान अनुपूरक अनुदान की मांगें वर्ष 2025-26 पारित कर दी गईं। इसी क्रम में राजस्थान विनियोग (संख्या-3 ) विधेयक 2025 भी चर्चा के बिना ही पारित हो गया। इस विधेयक पर केवल एक विधायक सुभाष गर्ग ने ही अपने विचार रखे, जिसके बाद सदन ने इसे पारित कर दिया।
इसके साथ ही राजस्थान माल और सेवा कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक 2025 तथा राजस्थान कारखाना (संशोधन) विधेयक 2025 को भी हंगामे के बीच पारित किया गया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन की कार्रवाई सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।


