कांग्रेस की नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति चुनाव पर बैठक

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस की रणनीति बनाने को लेकर यहां बैठक हो रही है, जिसमें वोट देने से पहले कांग्रेस सांसदों की कार्यशाला आयोजित करने को लेकर भी विचार होने की संभावना है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, बैठक में उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के मसले पर चर्चा के बाद बिहार में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत हो सकती है। बैठक में फिलहाल उपराष्ट्रपति चुनाव पर ज्यादा फोकस है।

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर संख्या बल नहीं होने संबंधी एक सवाल पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने पत्रकारों से कहा कि यह चुनाव किसी चुनाव चिन्ह पर नहीं होता है, इसलिए यह अंतरआत्मा का चुनाव है। पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी बेहतर उम्मीदवार हैं और उम्मीद है कि लोग अंतरात्मा की आवाज पर उन्हें अपना मत देंगे।

Share This Article