जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा है कि राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में वैश्य समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। वे शनिवार को अन्तरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन की ओर से आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह को महावीर स्कूल में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने व्यावसायिक संस्थानों को सार्वजनिक सरोकार रखते हुए परोपकार के कार्यों में भी निरंतर सहयोग करने का आह्वान किया। राज्यपाल बागडे ने स्वदेशी उत्पादों को उपयोग में लेने, आत्म निर्भर भारत के लिए काम करने पर जोर दिया।
उन्होंने दीपावली को उजाले का पर्व बताते हुए कहा कि घर, परिवार और समाज में उमंग और उत्साह के लिए सब मिलकर कार्य करना चाहिए। इस मौके पर दीपावली की सजावट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिष्ठानों को सम्मानित किया गया। फेडरेशन के राज्य प्रभारी धु्रवदास अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी जयपुर में सजावट करोड़ोें रुपए खर्च करके करता है, देश और दुनिया के अनेक पर्यटक दीपावली देखने के लिए एक सप्ताह पहल यहां आ जाते हैं। पूरा शहर में रोशनी में नहा जाता है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह भगवान राम के 14 वर्ष का वनवास काट कर आने पर अयोध्या में स्वागत हुआ था, उसी तरह की रोशनी, सजावट और उत्साह जयपुर में मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष एनके गुप्ता, महामंत्री गोपाल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में समाजबन्धु उपस्थित थे। ये रहे विजेता: जयपुर पश्चिम में मॉल श्रेणी में: सर्वश्रेष्ठ गणपति प्लाजा और एमआई रोड, श्रेष्ठ में टाइम स्क्वायर मॉल और विद्याधर नगर, उत्तम श्रेणी में ट्रिटॉन मॉल झोटवाड़ा पुलिया रहे।
इसी प्रकार मुख्य बाजार श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ में एमआई रोड व्यापार मंडल, श्रेष्ठ श्रेणी में सीकर रोड व्यापार महासंघ, उत्तम श्रेणी में चित्रकूट मार्ग व्यापार मंडल रहे। प्रतिष्ठान श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ नन्द किशोर मेघराज ज्वेलर्स एमआई रोड, श्रेष्ठ में जेकेजे ज्वेलर्स अम्बाबाड़ी तथा उत्तम में कल्याण ज्वेलर्स वैशाली नगर रहा। इसी प्रकार जयपुर पूर्व में मॉल श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पिंक स्क्वायर मॉल, गोविन्द मार्ग, श्रेष्ठ होरीजन टॉवर ज्वेल्स आॅफ इंडिया जेएलएन मार्ग और उत्तम में गौरव टॉवर मालवीय नगर रहा।
मुख्य बाजार श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ राजा पार्क व्यापार मंडल, श्रेष्ठ में सदभावना व्यापार मंडल मध्यम मार्ग तथा उत्तम में महेश नगर व्यापार मंडल रहा। प्रतिष्ठान श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सिटी वाइव्स टोंक रोड, श्रेष्ठ में मोतीसन्स ज्वेलर्सए टोंक रोड तथा उत्तम में सूर्यवंशी ज्वेलर्स टोंक रोड रहा। जयपुर परकोटा क्षेत्र में गेट श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ चांदपोल बाजार व्यापार मंडल तथा मुख्य बाजार श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ जौहरी बाजार व्यापार मंडल एवं श्रेष्ठ में बापू बाजार व्यापार मंडल और उत्तम में त्रिपोलिया बाजार व्यापार मंडल रहा।
मुख्य रास्ते परकोटा क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ में हल्दियों का रास्ता व्यापार मंडल तथा श्रेष्ठ में गणगोरी बाजार व्यापार मंडल द्वितीय और उत्तम में ब्रह्मपुरी बाजार व्यापार मंडल रहा। प्रशंसनीय पुरस्कार में गणगौरी बाजार व्यापार मंडल, मंगोड़ी वालों की बगीची व्यापार मंडल तथा खजाने वालों का रास्ता व्यापार मंडल रहा।


