गांव में लड़का-लड़की के भागने पर पूर्व विधायक के घर हमला

Tina Chouhan

रुदावल। गांव बसई में दो अलग-अलग जातियों के लड़के-लड़की के भाग जाने के बाद एक जाति के करीब 50-60 लोगों ने बयाना विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक बच्चू सिंह बंशीवाल के घर पर हमला कर तोड़फोड़ की। इन लोगों ने पूर्व विधायक के घरवालों के साथ लाठी डंडों से मारपीट भी कर दी। इन लोगों के हमले में पूर्व विधायक का भाई कमल सिंह, चचेरा भाई सुनील एवं चाचा चम्पालाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए भरतपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

आरोपी हुए फरार, पुलिस में मामला दर्ज घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। घटना को लेकर पूर्व विधायक के भाई कमल सिंह की ओर नामजद सहित 50-60 लोगों के खिलाफ घर पर हमला कर तोड़फोड़, मारपीट करने एवं जातिसूचक गाली गलौच करने का मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया है कि गांव के ही दो अलग-अलग जातियों के लड़का लड़की भाग गए थे। लड़का पूर्व विधायक की जाति का होने के कारण गांव के इन लोगों को लगा कि पूर्व विधायक लड़के की मदद कर रहा है। इसी कारण इन लोगों ने हमला किया है।

घटना के समय पूर्व विधायक बच्चू सिंह अपने घर पर नहीं थे। गांव में पुलिस बल तैनात घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बयाना हरिराम कुमावत, पुलिस उपाधीक्षक रूपवास नीरज भारद्वाज, रुदावल थाना सहित पुलिस जाब्ता व क्यूआरटी टीम गांव बसई पहुंचे। जहां फिलहाल शांति बनी हुई है।

Share This Article