राज्य में सहकार सदस्यता अभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा

Tina Chouhan

जयपुर। प्रदेश में सहकारी समितियों को मजबूत करने के लिए 15 अक्टूबर तक विशेष ‘सहकार सदस्यता अभियान’ शुरू हुआ। इस अभियान में सहकारी समितियों की सदस्य संख्या में 10% वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है। अभियान से पूर्व 9 से 29 सितम्बर तक की गई तैयारी अवधि के दौरान अब तक 1.60 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। सदस्यता लेने के लिए 18 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। इसके लिए राज सहकार पोर्टल पर लिंक उपलब्ध है।

सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि अभियान के दौरान विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं को सहकारिता से जोड़ने पर जोर रहेगा। इसके तहत प्रदेशभर में 8,600 से अधिक पैक्स स्तर पर शिविर आयोजित होंगे। वहीं, 1,500 पैक्स विहीन ग्राम पंचायतों में सर्वे की कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है। नई समितियों के गठन के लिए प्रस्ताव और सदस्यता राशि स्वीकृति जारी हो चुकी है, साथ ही भूमिविहीन पैक्स के लिए गोदाम निर्माण हेतु भूमि भी चिन्हित की गई है।

इस दौरान नवीन सहकारी कानून की जानकारी भी दी जाएगी और पीएम किसान सम्मान निधि ई-केवाईसी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अभियान से सहकारिता क्षेत्र को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share This Article