जयपुर। ‘सहकार सदस्यता अभियान’ को प्रदेशभर में जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है। अब तक 3,207 प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) के स्तर पर शिविरों का सफल आयोजन किया जा चुका है। इन शिविरों के माध्यम से सहकारी समितियों की सदस्य संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है और युवाओं व महिलाओं को सहकारिता से जोड़ने पर विशेष फोकस किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 630 पैक्स स्तर पर शिविर आयोजित हुए।
959 नई पैक्स के गठन के प्रस्ताव सहकारिता विभाग को प्राप्त हुए हैं, जबकि 1,076 पैक्स और केवीएसएस द्वारा गोदाम निर्माण के लिए भूमि चिन्हित की जा चुकी है। इसी के साथ पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18,595 किसानों की आधार सीडिंग और 8,419 किसानों की ई-केवाईसी पूरी की गई है। अभियान के दौरान लगभग 2.50 लाख लोगों को नए सहकारी अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी गई है। जयपुर के सेंट विल्फ्रेड कॉलेज में आयोजित संवाद कार्यक्रम में 2,000 छात्र-छात्राओं ने सदस्यता फॉर्म भरे।
कार्यक्रम में अतिरिक्त रजिस्ट्रार संदीप खंडेलवाल, मदनलाल गुर्जर, दिनेश कुमार शर्मा और शिरीष चान्दे मौजूद रहे।