सीपीआईएम का प्रदर्शन: कानून व्यवस्था और सरकारी नीतियों के खिलाफ रैली

Tina Chouhan

जयपुर। दलितों, आदिवासियों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर हमलों की घटनाओं, कानून व्यवस्था और सरकारी नीतियों तथा पर्यावरणविद सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ सीपीआईएम ने खासा कोठी चौराहे से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कलक्टर को सीएम और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। सीपीआईएम जिला सचिव डॉ. संजय माधव ने बताया कि दलितों, आदिवासियों आदि वर्गों पर लगातार बढ़ते हमलों, प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल होने तथा भाजपा-आरएसएस की साम्प्रदायिक और जातीय भेदभावपूर्ण नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया।

वांगचुक की गिरफ्तारी को राजनीतिक द्वेष बताते हुए बिना शर्त रिहाई की मांग भी की। धर्मातंरण विरोधी बिल को वापस लेने की मांग करते हुए वक्ताओं ने आरएसएस और भाजपा पर जमकर हमला बोला। प्रदर्शन को का. किशन पारीक, सुमित्रा चौपड़ा, भंवर सिंह शेखावत, नीरज महला, कंचन माहेश्वरी, विजय बहादुर गौड़ ने भी संबोधित किया।

Share This Article