विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड! वनडे में सबसे तेज 12 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी

नई दिल्ली - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। तीसरे वनडे में 23वां रन बनाते ही विराट विश्व में वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 12000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सबसे तेज 12000 रन पूरे करने के मामले में विराट कोहली ने दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है।
विराट कोहली ने सिर्फ 242 पारियों में ही वनडे क्रिकेट में 12000 रन बनाएँ हैं। कोहली से पहले वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 12000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज था। सचिन तेंदुलकर ने 300 पारियों में वनडे क्रिकेट में 12000 रन बनाए थे। सचिन तेंदुलकर की तुलना में विराट ने 58 पारी पहले ही इस मुकाम को हासिल करने में सफल रहे हैं।
1️⃣2️⃣,0️⃣0️⃣0️⃣ ODI runs for Virat Kohli 🔥
He has become the fastest batsman to reach the milestone, in just 242 innings 🤯 #AUSvIND pic.twitter.com/H0XlHjkdNK
— ICC (@ICC) December 2, 2020
विराट कोहली के अलावा विश्व के केवल पांच बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, जयसूर्या, कुमार संगाकारा, रिकी पोटिंग और महेला जयवर्धने ही वनडे क्रिकेट में 12 हजार रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
विराट के नाम अन्य रिकॉर्ड
विराट कोहली इस वक्त दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं। विराट के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 8000 रन (175 पारियों में), 9000 रन (194 पारियों में), 10000 रन (205 पारियों में) और 11000 रन (222 पारियों में) पूरे करने का रिकॉर्ड दर्ज है।
विराट का शानदार वनडे करियर
विराट कोहली वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं। कोहली ने अब तक 250 मैचों में 59.29 के औसत से 11977 रन बनाए हैं। कोहली वनडे क्रिकेट में 43 शतक और 59 अर्धशतक बना चुके हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने कोहली दूसरे नंबर पर हैं। वनडे क्रिकेट में कोहली से ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं। सचिन के नाम 49 शतक हैं और कोहली के पास उनका यह रिकॉर्ड तोड़ने का भी अवसर है।