India vs Australia 3rd test live: हनुमा विहारी ने घायल होने के बावजूद ड्रॉ कराया टेस्ट
भारत के खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद टीम इंडिया ने सिडनी में योद्धा वाली शैली का परिचय देते हुए इस मैच को ड्रॉ करा दिया

सिडनी - India vs Australia 3rd test live:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट बेनतीजा रहा। पांचवें दिन खेल शुरू होते ही कप्तान अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया पहले दो सेशन में ही यह जीत जाएगा। लेकिन भारत के चोटिल खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के सपनों पर पानी फेर दिया।
भारत के खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद टीम इंडिया ने सिडनी में योद्धा वाली शैली का परिचय देते हुए इस मैच को ड्रॉ करा दिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट (India vs Australia 3rd test live) को ड्रॉ कराने में सबसे बड़ा योगदान घायल हनुमा विहारी का रहा। हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हनुमा विहारी ने 161 गेंदो में नाबाद 23 रनों की पारी खेल कर ऑस्ट्रेलिया कि टीम के गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए।
दरअसल, विहारी दूसरी पारी के दौरान चोटिल हो गए थे। हनुमा दौड़ कर रन भी नहीं ले पा रहे थे। इतनी परेशानी और दर्द खेलने के बावजूद उन्होंने लंगड़ाते हुए मैच ड्रॉ करा दिया। हनुमा विहारी के इस हौसले की आईसीसी ने भी तारीफ की हैं। आईसीसी ने ट्वीट कर हनुमा विहारी के हौसले की तारीफ की हैं।
62 unbeaten runs in 256 balls, with both playing through injuries 🙌
What a performance from this duo!#AUSvIND pic.twitter.com/ZKEQS3BgPx
— ICC (@ICC) January 11, 2021
इसके अलावा तीसरे टेस्ट को ड्रॉ करना और भारत को हार से बचाने में आर अश्विन और ऋषभ पंत का भी अहम योगदान रहा। आर अश्विन, 128 गेंदो में 39 रनों की पारी खेल कर नाबाद रहे। टेस्ट क्रिकेट में चार साल के लंबे समय के बाद अश्विन ने एक पारी में 100 से ज्यादा गेंदे खेली हैं। वहीं पंत ने भी तीसरे मैच में (India vs Australia 3rd test live) चोटिल होने के बावजूद 118 गेंदे खेल कर ताबड़तोड़ 97 रन बनाए। भारत के इन तीनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के जीत के सपनों पर पानी फेर दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट (India vs Australia 3rd test live) में पहली पारी में 338 रन बनाए थे और भारत को पहली पारी में 244 रनों पर ऑल आउट करके दूसरी पारी में 94 रनों की बढ़त के साथ मैदान पर उतरी थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 312 रनों पर घोषित करके टीम इंडिया को एक मजबूत लक्ष्य दिया। इसके जवाब में दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 131 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाकर मैच ड्रॉ करा लिया। इस मैच के ड्रॉ होने के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज (Ind vs Aus Test) 1-1 की बराबरी पर है। अब इस सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।